हरिद्वार; शिवालिक पर्वत की पहाड़ियां तेजी से दरक रही हैं। इन पहाड़ियों के ट्रीटमेंट को लेकर विशेषज्ञों की टीम आज हरिद्वार पहुंची और हिल बाईपास मार्ग का निरीक्षण किया। टीम में उत्तराखंड लैंडस्लाइड मिटीगेशन एंड मैनेजमेंट सेंटर के निदेशक शान्तनू सरकार के साथ उत्तराखंड स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियों से लगातार हो रहे लैंडस्लाइड के चलते..आज टीम ने दरकी हुई पहाड़ियों का बारीकी से निरीक्षण किया। शांतुन सरकार ने बताया कि लैंड स्लाइड की फर्स्ट इनफॉर्मेशन लेकर जा रहे हैं। जहां जहां भी भूधासव हुआ है वहां रिटेनिंग वॉल और ठोस मिट्टी से ट्रीटमेंट किया जाएगा।
अभी भी बरसात हो रही है बरसात के बाद एक फाइनल रिपोर्ट तैयार कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि हरिद्वार में इस बार औसतन से ज्यादा बारिश हुई इसलिए ही पहाड़ियों पर लैंड स्लाइड हुआ है। टीम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर हिल बाईपास मार्ग की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।