डबल मर्डर से सनसनी, प्रेमिका को गोली मारकर प्रेमी ने खुद को भी गोली से उड़ाया…

0 61

रामपुर में प्रेमी बना हत्यारा, प्रेमिका को गोली मारकर खुद को भी गोली से उड़ाया, मामला रामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ईदगाह का है जहां रहने वाले तालिब ने अपनी प्रेमिका तय्यबा के घर जाकर उसे गोली मार दी और घर के बाहर निकल कर खुद को भी गन पॉइंट पर रखकर गोली से उड़ा दिया मौके पर ही दोनों की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है

 

 

वही रामपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया और मीडिया से बात करते हुए बताया प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते यह घटना घटी नजर आ रही है पूरे मामले की जांच कर रहे है जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी जिसमें मोबाइल ट्रैकिंग, सीन-री- क्रिएशन के जरिए पुलिस मामले की तह तक पहुंचेगी फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया तय्यबा नाम की बच्ची हैं और एक लड़का है तालिब अभी जो प्रथम दृष्टया जानकारी आई है जो मौके पर दिखा है मुझको कि तय्यबा के घरवालों का कहना है कि लड़का तालिब जो है उसका कुछ अफेयर वगैरा रहा होगा, उसने आ करके लड़की को गोली मार दी यहां से मारा और यहां से पार हो गई और बाहर निकल कर अपने को भी मार ली। अभी इतना ही पता चल पाया है।

 

 

बाकी लड़की के घर वाले कह रहे हैं कि लड़की को बुलाकर के मार दिया, इनका कहना है कि उसने आकर मार दिया, अभी तो एक अफरा-तफरी सी है दोनों परिवार दुखी हैं सच्चाई क्या है इसका हम पता लगाएंगे, पोस्टमार्टम में भी हम इन बातों का पूरा ध्यान देंगे और सीन को भी रीक्रिएट करेंगे कि कितनी दूर से मारा है और कैसे मारा है और भी जो हमारे तरीके होते हैं मोबाइल वगैरह ट्रैक करने के सब कुछ स्टैबलिश करेंगे कि कैसे हुआ है लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है एक लड़का और एक लड़की दोनों जिसने भी मारा हो खत्म हो गए हैं। और यह जो बच्ची है इसके फादर की भी अभी डेथ हुई थी एक महीना पहले, परिवार के सिर पर पहले से पहाड़ टूटा हुआ था

 

और इनका भाई कह रहा है कि मेरा भाई यूपीएससी की तैयारी कर रहा था दोनों अपनी अपनी बातें कह रहे हैं अभी हम इसकी f.i.r. लिखकर के पूरी गहनता से जानकारी करेंगे। असला हमें मौके पर मिल गया है मुगेल वाली पिस्टल है उससे मारा गया है और अस्पताल लाते लाते दोनों ही खत्म हो चुके हैं बच्ची को मैंने देखा अभी 16 या 17 साल की होगी, नाबालिग भी हो इस बात को भी हम चेक करेंगे,

 

हम लोग पूरी तरीके से कार्यवाही कर रहे हैं। यह दोनों शाहबाद गेट ईदगाह के पास के रहने वाले हैं दोनों अगल-बगल के ही रहने वाले हैं दोनों ही कोतवाली क्षेत्र में पढ़ते हैं और प्रथम दृष्टया यही लग रहा है जो लड़की के घर वाले बता रहे हैं कि लड़का आया और उसके गोली मार दिया और फिर अपने को भी मार लिया, एक तरफा प्रेम होगा कुछ ऐसी ही बात होगी क्योंकि अब यह तत्काल की घटना है प्रथम दृष्टया तो यही लग रहा है। मोटा मोटा प्रेम ही लग रहा है कोई किसी को क्यों मारेगा, लेकिन हम हर एंगल से छानबीन करेंगे क्योंकि भाई का कहना है कि बोला कि किया है हम बुला कर देखेंगे कि कैसे बुलाया और लड़की के फादर की डेथ हो गई थी उनके घर वाले दुखी थे तो इस बात का जिक्र उन्होंने किया, मदर उनकी अभी इद्दात में है वह आ भी नहीं पा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.