रुद्रपुर – पानी ज्यादा होने से कल्याणी नदी में डूबा युवक, प्रशासन और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुँचे मौके पर!
रुद्रपुर में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। रम्पुरा के राजेंद्र कोली निवासी वार्ड नंबर 22 इमली मोहल्ला क्षेत्र में कल्याणी नदी में पानी अधिक होने से राजेंद्र कोली उसमें डूब गया। एसडीआरएफ की टीम राजेंद्र कोली की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने जिला प्रशासन वाह पुलिस प्रशासन व रुद्रपुर के आपदा प्रबंध केंद्र को सुबह सूचना मिली की राजेंद्र कोली नदी में बह गया। जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
इस दौरान मौके पर पहुंचे एसपी क्राइम मनोज कत्याल , रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौड़ ,रम्पुरा चौकी इंचार्ज के जी आर्य, समाजसेवी संजय ठुकराल ,विपिन शर्मा बिट्टू, बंटी कोली ,अंकित श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे