राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है| यहां एक फॉर्च्यूनर कार सवार ने ई रिक्शा चालक को पहले जोरदार टक्कर मारी दी | फिर चालक को खिड़की से लटकाकर 300 मीटर तक घसीटा | इसके बाद कार सवार ने उसे सड़क किनारे फेंक दिया| घटना में रिक्शा चालक की मौत हो गई|
शनिवार को हुई इस घटना का मंगलवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है| पूरी वारदात स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौक चौराहे के बीच की है|शनिवार दोपहर करीब 1:00 बजे तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर सवार ने रिक्शा चालक को टक्कर मारकर परिवर्तन चौराहे तक घसीटा था| इस दौरान रिक्शा चालक चिल्लाता रहा, लेकिन कार सवार ने गाड़ी नहीं रोकी| बाद में घायल रिक्शा चालक को परिवर्तन चौराहे पर फेंक कर भाग निकला|
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया| जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया| पुलिस ने इस मामले पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और कार को बरामद कर ली है, लेकिन गाड़ी चलाने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।