बाबा साहेब के सपनों के अनुरूप भारत बनाने का संकल्प-BJP

0 65

भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने  संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान की महत्ता को रेखांकित करते हुए इसे जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार ने इस अवसर पर भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी से इसे समाज के हर तबके तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बाबा साहेब के सपनों के अनुसार स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहा है।

Advertisement ( विज्ञापन )

संविधान दिवस का महत्व
भा.ज.पा. के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संविधान दिवस पर विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री अजेय कुमार ने 26 नवंबर को 26 जनवरी के समान महत्वपूर्ण दिवस बताया और इस दिन की चर्चा को समाज में बढ़ावा देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व की सरकारों ने इस महत्वपूर्ण दिवस को केवल एक औपचारिकता तक सीमित रखा, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिन को जन-सहभागिता से जोड़कर इसे राष्ट्रीय उत्सव बना दिया है।

संविधान के प्रति दायित्व का बोध
अजेय कुमार ने सभी से संविधान के प्रति अपने दायित्वों को समझने और समाज में इसके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जागरूकता फैलाने की बात कही। उन्होंने विपक्षी नैरेटिव के खिलाफ काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों के अनुरूप एक नया भारत बना रहे हैं।

बाबा साहेब के योगदान का सम्मान
कैबिनेट मंत्री  गणेश जोशी ने संविधान दिवस के महत्व को उजागर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन से जुड़े पंचतीर्थों की स्थापना की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने बाबा साहेब के विचारों को दबाने का काम किया था, लेकिन मोदी जी ने उनकी पहचान को पुनः स्थापित किया।

Advertisement ( विज्ञापन )

विपक्ष पर निशाना
प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी ने संविधान के मूल अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की और विपक्ष पर आरोप लगाया कि उसने संविधान के मूल प्रावधानों में बदलाव की कोशिश की थी, विशेष रूप से आपातकाल के दौरान। उन्होंने कांग्रेस पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया।

जन जागरूकता का आह्वान
राजपुर विधायक श्री खजान दास ने संविधान निर्माण दिवस को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और इसकी महत्ता को जनमानस में स्थापित करने का संकल्प लिया।

श्रद्धांजलि अर्पित की गई
गोष्ठी के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री  गणेश जोशी, विधायक  भरत चौधरी,  खजान दास, सविता कपूर, प्रदेश महामंत्री  आदित्य कोठारी, प्रदेश उपाध्यक्ष  मुकेश कोली, अनुसूचित मोर्चे प्रदेश अध्यक्ष  समीर आर्य, प्रदेश मीडिया प्रभारी  मनवीर चौहान, और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!