किच्छा: शिया समुदाय के लोगों ने ताज़िया और अलम उठाकर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला के 72 शहीदो को याद किया। इस दौरान मुहर्रम रोज़े आशूर को पुलिस प्रशासन की देख रेख में नियमों का पालन करते हुए, ताज़िया और अलम का शिया समुदाय द्वारा वार्ड 8 गैस एजेंसी वहीद मियां ज़ैदी के घर से करबला की ओर बेहद शांति पूर्ण तरह से अदब और एहतराम के साथ निकाला गया।
शिया समुदाय के लोग लगातार कई वर्षो से ये सिलसिला चला रहे है। बताते चले की मुहर्रम के महीने में इमाम हुसैन और उनके घराने की शहादत हमे गलत और सही में फर्क करना सिखाती है। इस मौके पर वहींद मियाँ ज़ैदी, जाफ़र रिज़वी, मोहम्म्मद रिज़वान, नाईम अब्बास, राजु काज़मी, गौहर अब्बास, अथर ज़ैदी आरिफ़ ज़ैदी, जीशान अब्बास, नाज़िम ज़ैदी, यशम रिज़वी, अज़हर ज़ैदी थे।