बिना इंटरनेट के बायोमेट्रिक प्रणाली का दबाव बनाने से राशन विक्रेता नाराज
रिपोर्ट:-आशीष यादव
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ ने शासन की ओर से बिना इंटरनेट खर्च के बायोमेट्रिक प्रणाली का बेवजह दबाव बनाने पर नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बेवजह दबाव बनाने से विक्रेताओं के साथ ही उपभोक्ताओं को भी इससे परेशानी झेलनी पड़ रही है। रविवार को नगर पालिका सभागार में हुई बैठक में डोईवाला व मियांवाला सर्किल के सभी राशन विक्रेताओं ने एक स्वर में अपनी आवाज बुलंद की। आदर्श राशनिंग डीलर वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश महामंत्री संजय शर्मा ने कहा कि विगत कई वर्षों से राशन विक्रेताओं को इंटरनेट का खर्चा नहीं दिया गया है। ना ही विभाग की साइट ठीक प्रकार से चल रही है। जिससे रोजाना आनलाइन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होती है। विक्रेताओं की तमाम शिकायतों के बावजूद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा और राशन विक्रेताओं को बेवजह दबाव बनाकर परेशान किया जा रहा है। जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंजू रानी ने कहा कि सरकार राशन विक्रेताओं से बिना मानदेय के कार्य करा रही है। सरकार को पहले राशन विक्रेताओं को मानदेय देना चाहिए। विगत पिछले कई माह का राशन विक्रेताओं को लाभांश भी नहीं दिया गया है।