बनबसा में 352 ग्राम स्मैक के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार

0 29

चंपावत पुलिस को दो महिला स्मैक तस्करो को पकड़ने में कामयाबी मिली है दोनों महिलाएं यूपी की निवासी हैं दोनों के कब्जे से पुलिस ने 352 ग्राम स्मैक की बड़ी खेप बरामद की है, चंपावत के एसपी देवेंद्र पींचा ने जिला मुख्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चंपावत विधानसभा उपचुनाव के चलते बनबसा थाना क्षेत्र के अंदर स्ट्रांगफार्म के पास पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था, चैकिंग के दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी दो महिला तस्करों के कब्जे से 352 ग्राम स्मैक बरामद करी, तस्करी के दौरान पुलिस से बचने के लिए एक महिला अपने 3 साल के बच्चे को भी साथ में लाई थी ताकि पुलिस को उस पर शक ना हो सके, दोनों महिलाओं के बारे में यूपी पुलिस से आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है गिरफ्तार महिला तस्करों में मिथिलेश शर्माw/o मनोज शर्मा निवासी ग्राम सैदपुर भवानीगंज जिला प्रतापगढ़यूपी की निवासी है के पास से 151 ग्राम स्मैक व दूसरी महिला शबाना w/o शाहिद निवासी खाता गली थाना मीरगंज जिला बरेली यूपी की निवासी है जिसके कब्जे से 201 ग्राम स्मैक बरामद की गई, एसपी पींचा ने बताया दोनों महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा यह स्मेक मीरगंज उत्तर प्रदेश क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर टनकपुर ,बनबसा व पहाड़ी क्षेत्र में ऊंचे दामों को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था उनके द्वारा पूर्व में भी स्मेक तस्करी करने की बात पुलिस को बताई गई है, पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद कुल 352 ग्राम स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 35 लाख बताई जा रही है, इसे जनपद की सबसे बड़ी ड्रग्स रिकवरी माना जा रहा है, फिलहाल दोनों महिला तस्करों से पुलिस पूछताछ कर एनडीपीएस के तहत मुकदमा कायम करने की बात कर रही है। 

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!