सांप पकड़ने में माहिर रामबली को कोबरा ने डसा, रात 12 बजे सर्प पकड़ने गए थे

0 332

शाहजहांपुर:  पूरे बरेली मंडल में जहरीले सांपों को पकड़ने में माहिर रामबली (30) की सांप के डसने से मौत हो गई। हादसा गुरुवार की रात इंदिरा नगर कॉलोनी में सांप पकड़कर बोरी में डालने के दौरान हुआ। राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

Ad News1

रामबली मूलरूप से हरदोई जिले के थाना लुनार के गांव गंगा सिंह पुरवा के रहने वाले थे। वह खन्नौत नदी के किनारे स्थित मोक्षधाम में पत्नी रामरोशनी के साथ रहते थे। वह मोक्षधाम के केयर टेकर भी थे। रामबली पिछले 20 साल से सांपों को पकड़ने का काम करते आ रहे थे। गुरुवार की रात करीब साढ़े 12 बजे मोहल्ला इंदिरा नगर कॉलोनी के दो लोग उन्हें सांप पकड़ने के लिए बुलाने आए थे। 

रामबली ने सांप को पकड़ लिया। बोरी में बंद करने के दौरान हाथ की अंगुली में सांप ने डस लिया। बावजूद इसके वह सांप पकड़कर मोक्षधाम पर ले आए। बोरी से सांप को निकालकर डिब्बे में बंद कर दिया। जहर का असर महसूस होने पर उन्होंने अपने मौसेरे भाई नरेंद्र को फोन किया।

नरेंद्र गर्रा स्थित अंत्येष्टि स्थल पर रहता है। रामबली ने उसे सांप से डसने की बात बताते हुए बिरवा तैयार करने की बात कही थी। इसके बाद वह नरेंद्र के पास पहुंच गया। बिरवा पीनेके बाद भी हालत में सुधार न होने पर नरेंद्र उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां रात करीब ढाई बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

सूचना पर रात में ही रामबली के बड़े भाई राम सिंह व रामनरेश अस्पताल आ गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। रामबली की एक बेटी की शादी हो चुकी है। तीन बेटियां अविवाहित हैं।

आसपास के जिलों में सांप पकड़ने जाते थे रामबली
रामबली को बचपन से ही सांप पकड़ने का शौक था। बताते हैं कि वह सांप पकड़ने की कला कोलकाता से सीखकर आए थे। वह जिले के अलावा पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर व बरेली तक सांप पकड़ने के लिए जाते थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search