प्रेम चंद अग्रवाल ने किया अपने पिता के नाम से प्रवेश द्वार का शिलान्यास
रिपोर्ट – आशीष यादव
डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र के राजीव नगर और केशवपूरी बस्ती के मुख्य द्वार पर अब स्वर्गीय श्री मांगे राम अग्रवाल स्मृति प्रवेश द्वार के साथ, मूर्ति और पार्क बनाने के लिए आज उत्तराखंड के शहरी विकास, संसदीय कार्य मंत्री और वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रवेश द्वार की नींव रखकर शिलान्यास किया कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल में अपने पिता स्वर्गीय श्री मांगे राम अग्रवाल जी को याद करते हुए कहा कि पिता जी के द्वारा की गई जनसेवा से आज हजारों परिवारों को छत मिली तो वही तमाम लोगों को रोजगार देने का काम भी पिताजी ने किया था। कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के पिता स्वर्गीय श्री मांगे राम अग्रवाल के नाम पर प्रवेश द्वार गेट बनाने केलिए पूर्व में मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा की थी जो आज पूरी हो रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने भी इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के पिता स्वर्गीय श्री मांगे राम अग्रवाल जी को याद करते हुए कहा कि श्री अग्रवाल सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ गरीबों की सेवा भी करते थे केशव पूरी बस्ती मांगे राम अग्रवाल के द्वारा गरीब और बेसहारा लोगों को सर ढकने के लिए छत देकर उन्हें बसाने का काम किया था, अब स्वर्गीय श्री मांगे राम अग्रवाल जी को स्मृति में प्रवेश द्वार, मूर्ति और पार्क बनने से अग्रवाल जी की याद हमेशा हमेशा बनी रहेगी। इस अवसर पर नगर क्षेत्र के तमाम भाजपा नेता, कार्यकर्ता व्यापारी और नगर पालिका परिषद के तमाम सभासद उपस्थित थे।