अंगदान/नेत्रदान पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

0 8

पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून में  रोटरी क्लब दिवास के सौजन्य से हिन्दी सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता तथा अंगदान/नेत्रदान पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में विधालय में अपनी सेवा दे रहे शिक्षक/शिक्षिकाओं को नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब दिवास की अध्यक्ष रो0 तनु जैन ,सचिव रो0 शुभांगी सहित जापान रो0 यूनिमारो तथा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ स्वामी अखंडनन्द जी महाराज ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता है उनके द्वारा शिक्षित बच्चे ही राष्ट्र की उन्नति में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं इसलिए शिक्षक राष्ट्र के प्रथम नागरिक होते हैं। अपने संबोधन में विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि यदि अच्छे राष्ट्र का निर्माण करना है तो उसकी पीढ़ी उसकी नस्ल को सुधारना आवश्यक है और वही विद्यालय में रहकर हमारे शिक्षक निरंतर राष्ट्र के निर्माण में अग्रिम पंक्ति में रहते हैं ।हम रोटरी क्लब समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं , जिन्होंने हमारे शिक्षकों तथा बच्चों को सम्मानित किया है।
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में विजयपाल सिंह, नरेंद्र सिंह रावत, श्रीमती ज्योति किरण लोहानी, श्रीमती माधुरी रावत, श्रीमती रेखा बिष्ट, श्रीमती रेखा पवार,ललित मोहन जोशी,श्रीमती सुनीता पवार, श्रीमती मोनिका रौतेला, सुशील सैनी, सुशील रावत तथा छात्रों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना सामान अपने वाले महक मिश्रा ,मोनिका ,जितेंद्र, अक्षत रहे । इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता वीरपाल सिंह रावत अनूप वशिष्ठ सुरेश बलोदी सीडी डंगवाल श्रीमती हिंदू नेगी श्रीमती सरोज लोचन श्रीमती कमलेश शाही मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों साथ छात्राओं के साथ समस्त विद्यालय परिवार ने प्रतिभाग किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search