ऊधम सिंह नगर में बहुचर्चित दोहरा हत्याकांड का पुलिस ने किया गया खुलासा, कातिल ने मारने के बाद किए कई टुकड़े

0 51

रुद्रपुर ,रिंकी सिंह :उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा सनसनी खेज दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पारिवारिक रंजिश में जमीन जात को लेकर की गई थी मृतक की हत्या और योजना में शामिल ना होने पर दूसरे व्यक्ति की भी हत्या वह पहचान छुपाने के लिए शवो के टुकड़े-टुकड़े कर नदी में बहा दिए गये। अभियुक्त द्वारा सबूत मिटाने की गई हर संभव कोशिश की गई।
रामपुरकाजी केलाखेड़ा मे दोहरे हत्याकांड का

 

 

Advertisement ( विज्ञापन )


पुलिस द्वारा अथक प्रयास के बाद किया गया। सनसनीखेज हत्या का खुलासा दो गिरफ्तार
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया।

आपको बता दें दिनांक 6 /6/20/23 को थाना केलाखेड़ा पर परमजीत कौर पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम राम्पुराकाजी के द्वारा एक तहरीर सूचना दी गई कि उनकी बुआ जोगेंद्र बाई उम्र 45 वर्ष पुत्री स्व नारायण सिंह निवासी ग्राम राम्पुरी काजी थाना केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर जो खेतो के बीच एकांत मैं बने अपने घर पर अकेली रहती थी दिनांक 5 /6/ 2023 की रात्रि में उनकी बुआ जोगेंद्र बाई अपने घर के आंगन में चारपाई पर सोई हुई थी दूसरे दिन सुबह घर में नहीं मिली चारपाई पर बिस्तर लगा हुआ था

Advertisement ( विज्ञापन )

 

 

तथा प्राप्त सूचना के आधार पर जोगेंन्द्रो बाई उपरोक्त की गुमशुदगी दर्ज की गई वह ग्राम राम्पुराकाजी आसपास के क्षेत्र में गुमशुदगी महिला की काफी तलाश की गई दिनांक 7 /6/ 20/23 /को ग्राम राम्पुराकाजी के निकट बोर नदी में पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सर्च अभियान चलाया गया तो नदी के अंदर से कुछ कपड़े वह तीन मानव अंग एक दाहिना पैर की जांघों से नीचे की टांग वह एक बाया पैर की जांघ के नीचे की कटिंग टांग व एक दाहिने पैर के एड़ी से नीचे कटा हुआ पंजा बरामद हुआ बरामद मानव अंग में से दो कटी हुई टांगे व कपड़ों के आधार पर की गई शिनाख्त जोगिंद्रो बाई के रूप में हुई। मृतक की पुत्री सोनम कौर द्वारा अपनी मां जोगिंन्द्रो की हत्या करने एवं साख छुपाने के संबंध में थाना केलाखेड़ा में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!