महिला से झपट्टा मारकर चेन छीनने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

0 40

  डोईवाला:बीते रोज पुलिस को कीर्ति नगर टिहरी निवासी हुकुम सिंह राणा ने तहरीर देते हुए बताया कि उनकी पत्नी रेखा राणा के साथ जौलीग्रांट अस्पताल के पास सीढ़ियों पर बैठे हुए दो अभियुक्तों द्वारा जो बाइक पर पीछा कर रहे थे। एक अभियुक्त द्वारा वादी के गले से सोने की चैन को छपट्टा मारकर छीन ली और फरार हो गए।

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

पीड़ित की ओर से मिली शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमें एक अभियुक्त द्वारा महिला के गले से चेन छीनकर भागते हुए की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पुलिस ने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए दोनों अभियुक्तों को कुछ ही देर में पकड़ लिया पकड़े गए अभियुक्तों में सन्नी उर्फ़ राहुल अरोड़ा निवासी दिल्ली तथा दूसरा अभियुक्त अंकित राठी निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!