कारोबारी के घर पर चोरी हुई घटना का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

0 13

नोएडा: एक्सपोर्ट कारोबारी के घर पर चोरी हुई घटना का पुलिस ने खुलासा किया| नोएडा पुलिस ने 8 घंटे में चोरी का खुलासा किया| घर में मौजूद पुजारी ओर माली ने घटना को अंजाम दिया| आरोपियों ने 10 फ़ीट गड्ढा खोदकर करीब 12 लाख 33 हजार रुपए छुपा दिए।

 

 

पुलिस 2 आरोपियों को कैश ओर तिजोरी के साथ गिरफ्तार किया| आरोपी पुजारी मनीष और माली सुग्रीव के पास से 12 लाख 33 हजार रुपये समेत तिजोरी गिरफ्तार किया| नोएडा के सेक्टर 30 में 15 फरवरी को घटना को अंजाम दिया|

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search