काशीपुर:अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत काशीपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है जहां क्षेत्र के प्रतापपुर इलाके में दबिश देकर करन पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम धनौरी पट्टी,यशपाल पुत्र भारत सिंह, निवासी काशीपुर,राम अवतार पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी बाजपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अंग्रेजी शराब 8पीएम की दस पेठिया और लगभग 50 लीटर देसी शराब सहित शराब बनाने के उपकरण जब्त किए हैं।
आज उक्त मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान पर काशीपुर पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर नशा माफियाओं को जेल भेज रही है
इसी क्रम में आज पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है आरोपियों से जरूरी जानकारी एकत्र कर न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है।