PM मोदी ने लिया बिपरजॉय चक्रवात से निपटने की तैयारियों का जायजा, समीक्षा बैठक जारी

0 7

अहमदाबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें चक्रवात से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। बताया गया है कि बैठक में आपदा और राहत कार्यों से एजेंसियां और एनडीआरएफ से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे।

गौरतलब है कि बिपरजॉय अभी भीषण चक्रवाती तूफान बन चुका है। इसके 15 जून तक गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र से टकराने का अनुमान है। गुजरात के सात जिलों में चक्रवात के असर को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। राज्य के दक्षिणी और उत्तरी तटीय इलाके में अधिकारियों ने मछली पकड़ने पर रोक लगा दी है। इसी के साथ खतरे को भांपते हुए 1300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.