लखनऊ– यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के जासूस मोहम्मद रईस को गिरफ्तार किया है. गोंडा का रहने वाला रईस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी कर रहा था. एटीएस मुख्यालय पर पूछताछ के बाद रईस की गिरफ्तारी की गई है.मुंबई के अरमान नामक युवक ने पाकिस्तानी एजेंट से रईस की बात कराई थी.
सऊदी अरब में नौकरी का झांसा देकर रईस से जासूसी करवाई जा रही थी. कई सैन्य प्रतिष्ठानों की तस्वीरें भेजने के एवज में रईस को पंद्रह हज़ार रुपए मिले थे. रईस ने अपने दोस्त सलमान और अन्य लोगों को भी जासूसी के काम में लगाया.
भारत में मुस्लिमों पर अत्याचार और बाबरी मस्जिद की शहादत की चर्चा कर युवकों को पाकिस्तानी जासूस बनाया गया. जानकारी मिली है कि रईस आईएसआई हैंडलर्स के संपर्क में था. एटीएस रईस के मोबाइल का डाटा रिट्रीव करने में लगी है. एटीएस की टीम अरमान और सलमान की गिरफ्तारी के लिए मुंबई रवाना हुई थी.