बाजपुर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया एक दिवसीय मानव सद्भावना जागृति सम्मेलन

0 32

बाजपुर में मनाया गया एक दिवसीय मानव सद्भावना जागृति सम्मेलन बाजपुर के अनाज मंडी स्थित श्री नवदुर्गा मंदिर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया एक दिवसीय मानव सद्भावना जागृति सम्मेलन इस दौरान बाजपुर के अनाज मंडी स्थित नव दुर्गा मंदिर में धर्म से जुड़े लोग एवं महिलाएं एकत्र हुई तथा कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया महिलाओं द्वारा कलश यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ बाजपुर के अनाज मंडी से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए बाजपुर के धर्मशाला पहुंची तथा 16वे गादी के पीठाधीश्वर सतगुरु नारायण जी महाराज के प्रवचन को लोगों ने बड़े ही स्नेह के साथ सुना तथा उनके मार्ग पर चलने का प्रण लिया इस दौरान 16वे गादी के पीठाधीश्वर सतगुरु नारायण जी महाराज ने बताया कि बहुत से ऐसे भक्त है जो भटक रहे हैं संसार में उनकी बुद्धि दूसरी तरफ जा रही है इसलिए राम नाम का प्रचार किया जा रहा है उनका उद्धार हो जाए जीवात्मा का कल्याण हो जाए ददुवारा नर्क में ना आना पड़े यह हमारा उद्देश्य है

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!