एक बार फिर चली यहाँ पर गोलियां,पुलिस मामले की जाँच में जुटी पढ़िए पूरी रिपोर्ट
रिपोर्ट:-भूपेश चन्द्रा
बाजपुर में आए दिन गोलियों के चलने की वारदात सामने आ रही है। क्षेत्र में लगातार चल रही गोलियों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस लगातार हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम दिखाई दे रही है। ताजा मामला बाजपुर के नैनीताल रोड का है जहां ग्राम बरहैनी स्थित नैनीताल बैंक के शाखा प्रबंधक को अज्ञात हमलावरों ने पीछे से गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बाजपुर के बरहैनी स्थित नैनीताल बैंक के शाखा प्रबंधक विवेक यादव मंगलवार को बैंक में काम करके कार से अपने घर जा रहे थे कि अज्ञात हमलावरों ने पीछे से कार पर लगातार दो गोलियां चला दी। जिससे कार में सवार बैंक के शाखा प्रबंधक विवेक यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और कार अनियंत्रित होकर बाइक में टकरा गई। जहां बाइक सवार युवकों ने घायल बैंक प्रबंधक को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया वहीं सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। वही बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सकों ने गोली लगने से घायल विवेक यादव का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है वहीं बाजपुर सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि गोली चलने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गया है उन्होंने कहा कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।