रेलवे प्रशासन द्वारा नगीना कॉलोनी क्षेत्र में नोटिस चश्पा ,मुखर हुए रेलवे के खिलाफ क्षेत्रवासी

0 27

 लालकुआँ:रेलवे प्रशासन द्वारा नगीना कॉलोनी क्षेत्र में नोटिस चश्पा करने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है जिसके बाद नगीना कॉलोनी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आज महापंचायत करते हुए सामाजिक संगठनों के सहयोग से रेलवे प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन की रणनीति तय की गई ।

Advertisement ( विज्ञापन )

इस दौरान नगीना कॉलोनी बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष बिन्दु गुप्ता ने कहा कि बीते दिनों रेलवे द्वारा फिर से नगीना कॉलोनी के सैकड़ो घरों में नोटिस लगाये गये है जिसको लेकर कॉलोनीवासी परेशान हैं और अपनी समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक से मिले लेकिन विधायक द्वारा रेलवे की भूमि कहकर हस्तक्षेप से साफ मना कर दिया जिसका जवाब जनता आने वाले दिनों में जरूर देगी ।

Advertisement ( विज्ञापन )

 

वही आंदोलनकारी आँचल पासवान ने कहा कि पूर्व में भी रेलवे प्रशासन द्वारा नोटिस चश्पा कर परेशान किया गया है जिसके बाद अब फिर से रेलवे ने 10 दिनों का अल्टीमेटम देकर कॉलोनी खाली करने के आदेश दिये हैं जिसको लेकर सभी सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर आशियानों को बचाने के लिये आन्दोलन किया जायेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!