नगर पालिका डोईवाला के तमाम पंजीकृत ठेकेदारों ने सभासद मनीष धीमान के नेतृत्व मे नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
पूर्व में नगर पालिका द्वारा तमाम ठेकदारों से कराए कार्यों के भुगतान की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।
कहा पूर्व में नगर पालिका के जेई ने कराए थे कार्य अब नगर पालिका प्रशासन भुगतान के लिए नही कर रहा कोई प्रयास, जिस कारण ठेकेदारों के सामने गहराया आर्थिकी का संकट ।