मुख्तार अब्बास नकवी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, धार्मिक भावनाओं को भड़काने का गुरु घंटाल कह डाला..

0 55

रामपुर:दो दिवसीय दौरे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे रामपुर मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला मणिपुर मामले पर उन्होंने कहा देश के किसी भी कोने में अगर कोई ताकत सौहार्द सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है तो वह मानवता के और मुल्क का दुश्मन है सरकार और एजेंसीज मजबूती के साथ इस दिशा में काम कर रही हैं

 

Advertisement ( विज्ञापन )

और उस तह तक जा रही हैं जो इस षड्यंत्र और साजिश के कारक हैं, उन्होंने विपक्ष के यूपीए गठबंधन को नॉन-परफार्मिंग एसेट कह डाला उन्होंने कहा यूपीए जब एनपीए हो गया उसके बाद उन्होंने उसका नाम बदलकर काम वही और नाम नया तो इस तरह से छल चंद्रो की जो छल बाजी है उनका कोई भला नहीं करने वाला उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी के काम ने विपक्ष के कुनबे के गणित को बिगाड़ दिया है। उन्होंने कहा विपक्ष ने नाम इंडिया रखा है वह भी टुकड़े-टुकड़े करके तो टुकड़े-टुकड़े इंडिया वर्सेस अखंड भारत होगा।

ज्ञानवापी विवाद पर उन्होंने कहा किसी विदेशी आक्रमणकारी की क्रिमिनल कम्युनल क्रूर करतूत के करेक्ट करने का वक्त है और जो योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है बिल्कुल सही है । हरियाणा के मुंह में हुई घटना पर बोलते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कुछ षड्यंत्रकारी ताकतें हैं जो देश के विकास समृद्धि के मार्ग माहौल को तार-तार करने की कोशिश कर रहे हैं षड्यंत्र कर रहे हैं हमें मिलकर उनके षड्यंत्र साजिशों को ध्वस्त करना चाहिए

 

क्योंकि ऐसे लोग ना मुल्क के मित्र हैं ना मानवता के मित्र हैं ना किसी मजहब के मित्र हैं यह देश के दुश्मन हैं। अखिलेश यादव द्वारा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धार्मिक मुद्दों पर बयानबाजी से बचने के बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज करते हुए अखिलेश यादव को धार्मिक भावनाओं को भड़काने का गुरु घंटाल तक कह डाला उन्होंने कहा धार्मिक भावनाएं किसी को नहीं भड़काना चाहिए लेकिन जो लोग अब तक भड़काने के गुरु घंटाल रहे हैं वह लोग कह रहे हैं तो अच्छी बात है।

 

रामपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से बात करते हुए, मणिपुर हिंसा को लेकर कहा,, देखिए मणिपुर हो या कहीं भी देश के हिस्से में हो वहां के जो सौहार्द का ताना-बाना है, सुरक्षा का ताना-बाना है अगर कोई भी ताकत नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है या करती है तो वह मानवता के, मुल्क के दुश्मन है और इस दिशा में सरकार और जो एजेंसीज हैं वह मजबूती के साथ काम कर रही है और उस साजिश के तहत तक जा रही हैं जो यह षड्यंत्र और साजिशों के कारण हुआ है।

 

एनडीए वर्सेस इंडिया चल रहा है इस पर क्या कहना चाहेंगे पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा,, देखिए पहले एक यूपीए था और अब यह यूपीए अब एनपीए हो गया, नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट, कहते हैं ना कि पूरी तरह से दिवालिया हो जाता है तो यूपीए जब एनपीए हो गया तो उसके बाद उन्होंने उसका नाम बदलकर जैसे “काम वही और नाम नया” तो इसलिए जो इस तरह के छल बाजी है तो वह निश्चित रूप से उनका कोई भला करने वाला नहीं है एक तरफ और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी जी के काम की गिनती ने इस कुनबे के गणित को बिगाड़ दिया है और जब कुनबे का गणित बिगड़ जाता है तो इसी तरह की कोशिशें होती है यह पहला मौका आप देख रहे होंगे पहले जब यूपीए था जब यूपीए दिवालिया हो गया, एनपीए हो गया तो उसके बाद नाम बदल दिया, फिर इंडिया रखा वह भी टुकड़े-टुकड़े करके रखा तो यह चुनाव तो इस बार देश में “इंडिया टुकड़े-टुकड़े इंडिया वर्सेस अखंड भारत” होगा।

Advertisement ( विज्ञापन )

 

ज्ञानवापी को लेकर चल रहे विवाद पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, किसी भी विदेशी आक्रमणकारी की क्रिमिनल, क्रूर करतूत के करेक्ट करने का वक्त है और जो योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है बिल्कुल सही है एक चीज सब को समझना चाहिए हमारे जो आस्था के केंद्र हैं मंदिर हैं मठ है जो लूटे गए तोड़े गए उसका गुनाहगार हिंदुस्तान में रहने वाला मुसलमान नहीं है बल्कि विदेशी आक्रमणकारी जो देश में आए उनकी जो क्रिमिनल जो क्रूर करतूत रही है वह कारण रहा है इसलिए उसको करेक्ट करने का वक्त है।

 

मीडिया द्वारा पूछा गया सवाल, योगी जी ने यह भी कहा है कि अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो उसका विरोध होगा तो विवाद खड़ा होगा,, इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा,, ऐसा है हमें कहने की जरूरत नहीं है मैं तो बहुत पहले लगभग 30-35 साल पहले वहां गया था और जब मैं उसके पीछे के हिस्से से गुजरा था तो मुझे बहुत आक्रोश गुस्सा आया था और मुझे दिखा था कि कमाल है पीछे पूरी मूर्तियां जो चीजें वहां मंदिर में होना चाहिए वह है लेकिन उसको कहा जा रहा था कि वह मस्जिद है तो उस समय पर बेमानी हुई थी।

 

मीडिया द्वारा पूछा गया सवाल, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि जब कोर्ट में मामला चल रहा है और सीएम योगी इस तरह के बयान दे रहे हैं,, इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा,, ऐसा है सीएम योगी ने एक रास्ता समाज के सामने रखा है उसको स्वीकार करना चाहिए।

 

हरियाणा के नूह में हुई घटना को लेकर सभी हिंदू और मुस्लिम संगठनों में तनाव है,, इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा,, मैं तो हिंदू मुस्लिम के बीच में नहीं देखता कुछ ऐसी षड्यंत्रकारी ताकतें हैं जो देश के विकास और देश के सौहार्द, देश के समृद्धि के माहौल को तार-तार करने की कोशिश कर रहे है षड्यंत्र कर रहे हैं हमें मिलकर के उनके इस षड्यंत्र को, इन साजिशों को ध्वस्त करना चाहिए क्योंकि ऐसे लोग ना मुल्क के मित्र हैं, ना मानवता के मित्र है, ना किसी मजहब के मित्र हैं यह देश के दुश्मन है।

 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सपा प्रवक्ताओं और नेताओं को धार्मिक बयानबाजी से बचने की हिदायत पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा,, धार्मिक भावनाएं कोई किसी को नहीं भड़काना चाहिए लेकिन जो लोग अब तक भड़काने के गुड घंटाल रहे हैं अगर वह कह रहे हैं तो अच्छी बात है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!