विधायक शिव अरोरा ने कहा तकनीकी विभाग द्वारा रोडवेज परिसर के साथ लगने वाले मकानों की सुरक्षा हेतु सर्वे नही किया जाता तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा, वही ठेकेदार लापरवाही से ध्वस्त हुए मकान के सन्दर्भ में चौकी इंचार्ज को आपराधिक मुकदमा दर्ज करने को कहा
रुद्रपुर। नवीन रोडवेज परिसर निर्माण के कारण उसके आस पास लगे हुए दरिया नगर क्षेत्र जहां काफी संख्या में परिवार के मकान रोडवेज परिसर की दीवार से लगे हैं, जिसमे विगत दिनों निर्माणधीन ठेकेदार की जानबूझ की गई लापरवाही के चलते उसे लगे एक मकान पूरी तरह गिर गया जिसमें जानकारी अनुसार मोके पर 5 लोग सोये हुए थे , वही जानकारी मिलने पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने घटना स्थल पर ध्वस्त हुए मकान का जायजा लिया
, तो मोके पर विधायक रोडवेज परिसर में पहुँचे ओर उन्होंने सम्बंधित ठेकेदार को स्पष्ट चेतावनी यह जानबूझकर कर किया गया कार्य है इस प्रकार लापरवाही बिल्कुल बर्दास्त नही होगी विधायक ने स्वयं मोके पर देखा कि दीवार के पास से बहुत बड़ा गड्डा ओर उसके पास दीवार के ऊपर इतना अधिक मात्रा में रेत के ढेर के दबाव से पास का मकान क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें जानमाल का नुकसान हो सकता था,
यह एक जानबूझकर कर किया गया कार्य है, विधायक ने मौके पर ही अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ठेकेदार को कहा कि जब तक रोडवेज परिसर के आस पास लगने वाले जितने भी घर है इनकी सुरक्षा का किसी सरकारी तकनीकी विभाग से सर्वे नही हो जाता निर्माण किसी भी हाल में नही होना चाहिये मोके नायाब तहसीलदार ओर रोडवेज के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे साथ ही बाजार चौकी इंचार्ज मौजद थे जिनको विधायक ने स्पष्ठ किया कि सम्बंधित ठेकेदार पर आपराधिक धारा में मुकदमा लिखे ओर दूरभाष पर रुद्रपुर sdm मनीष बिष्ट से भी वार्ता की ओर निर्माण कार्य रोकने को कहा और जब तक यह कार्यदायी संस्था लिखित इनकी सुरक्षा के संदर्भ में लिख के नही देती तब तक कोई निर्माण कार्य रोडवेज में नही किया जायेगा ।
विधायक बोले आज से एक वर्ष पूर्व वह मौका मुआयना करने sdm रुद्रपुर के साथ आये उस समय यह खुदाई का कार्य चल रहा था उस समय ही उन्होंने ठेकेदार को बोला था कि इन पास से लगे मकान वालो के पास की कोर्ट का स्टे है कि रोडवेज परिवार उनके मकान की ओर कोई हस्तक्षेप नही कर सकता और साथ ही निर्माण के समय उनकी सुरक्षा को भी ध्यान रखेगा उसके बाद भी इस प्रकार की लापरवाही जो दर्शाता है कि यह जानबूझकर कर किया गया है, विधायक बोले मेरी विधानसभा में ऐसा बिल्कुल नही चलेगा कि किसी की जान माल से इस प्रकार खिलवाड़ हो, विधायक शिव अरोरा ने पूरे मामले पर एसपी सिटी मनोज के कत्याल से भी बात की ओर कहा इसमे घोर लापरवाही नजर आ रही है इनपर मुकदमा होना चाहिये ओर जिस परिवार का नुकसान हुआ है
उनके मकान को भी ठेकेदार ही सही करवा के दे यह भी ठेकेदार समय रहते सुनिश्चित कर ले। विधायक इस घटना को लेकर काफी गुस्से में नजर आये ओर रोडवेज परिसर में आस पास के लोगो का जमावड़ा लग गया और लोगो में काफी रोष नजर आया। वही विधायक शिव अरोरा ने भी लोगो से कहा आप निश्चित रहे अब आगे से आप लोगो के मकानों की सुरक्षा को सुनिश्चित करवाने के बाद ही इसका कार्य आरंभ होगा तब तक निर्माण पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान मनोज मदान, रोडवेज से महेन्द्र, मनोज मदान, ललित बिष्ट, मयंक कक्कड़, सोनू वर्मा , मोहित मदान व अन्य लोग मौजूद रहे।