सुल्तानपुर में आज नगर को स्वच्छ रखने के लिये नगर पालिका सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम एसडीएम, ईओ सहित तमाम सफाई कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान नगर को स्वच्छ रखने के साथ साथ समय- समय पर छिड़काव के निर्देश दिए गए। साथ ही नगर में छुट्टा जानवरों को पकड़ने के साथ साथ पालतू जानवरों सड़क पर छोड़ने वालों पर भी सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
बैठक में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी ने साफ कहा कि पालतू जानवर छोड़ने वालों को बख्शा न जाय। वही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि समिति का गठन होने के बाद पहली बार ये बैठक आयोजित की गई ताकि साफ सफाई के लिये जो भी जिम्मेदार हैं उनसे डायरेक्ट मुलाकात कर उन्हें दिशा निर्देश दिया जाय।
डीएम रवीश गुप्ता ने साफ कहा कि आप सब सुल्तानपुर शहर के रहने वाले हैं और इसे स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी आप की है। इसके साथ ही जिले में साफ सफाई रहेगी तो निवेशक भी यहां की ओर ध्यान देंगे और इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा।