MDDA ने की बड़ी कार्यवाही, सील हो गई कई बिल्डिंग
VC MDDA बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में लगातार देहरादून शहर में अवैध अतिक्रमण और अनाधिकृत निर्माण पर लगातार जारी हैं ऐसे में आज भी MDDA ने भी कई निर्माण कार्य सील किए प्राधिकरण द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है की तीन अनाधिकृत निर्माण को सील करने की कार्यवाई की गयी है जो इस प्रकार है। भरत विहार, देव सुमन डिग्री कॉलेज के सामने, हरिद्वार रोड, ऋषिकेश, देहरादून में पुनित शर्मा के अनाधिकृत निर्माण को एसडीएम के पत्र के माध्यम से आदेश द्वारा सील किया गया। भरत विहार, श्री देव सुमन डिग्री कॉलेज के सामने, हरिद्वार रोड, रुशिकेश, देहरादून में अर्पित सैनी के अनाधिकृत निर्माण को एसडीएम के पत्र के माध्यम से आदेश द्वारा सील किया गया।भरत विहार, श्री देव सुमन डिग्री कॉलेज के सामने, हरिद्वार रोड, रुशिकेश, देहरादून में संदीप सिंह के अनाधिकृत निर्माण को एसडीएम के पत्र के माध्यम से आदेश द्वारा सील किया गया। सीलिंग के कार्यवाई के दौरान एई शशांक सक्सेना, जेई प्रिंस कुमार व हितेंद्र शर्मा, सुपरवाइजर वीरेंद्र खंडूरी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे ।