हरिद्वार: देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है शिव नगरी हरिद्वार के शिवालों में भी महाशिवरात्रि की धूम मची हुई है।कलयुग में भगवान शिव की निवास स्थली प्राचीन बिल्केश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व का गजब का नजारा दिखाई दे रहा है।
श्रद्धालु सुबह सवेरे से ही लाइनों में लगकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं ।मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ के देखते हुए पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। लंबी-लंबी लाइनों में लगकर भगवान भोलेनाथ के जयघोष के साथ श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं, मन्दिर के महन्त पुनीत पुरी का कहना है कि भगवान शिव की विवाह की रात्रि को महाशिवरात्रि पर्व के रूप में मनाया जाता है आज महाशिवरात्रि के मौके पर यह शिव की बारात का आयोजन किया गया ।