जनपद आजमगढ़ में चार दिवसीय सांसद खेल महोत्सव के समापन पर दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी सम्मिलित हुए, जहां सांसद निरहुआ की तारीफ करते हुए अगले कई वर्षों तक खेल महोत्सव का दावा किया। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए आज अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल के मिलन पर कहा की केजरीवाल अखिलेश से अपने द्वारा किये गये भ्रष्टाचार पर अखिलेश यादव से मदद माँगने आये थे।
भाजपा सांसद व लोकप्रिय भोजपुरी गायक मनोज तिवारी विपक्ष पर कभी भी हमला करने से नहीं चूकते हैं,और साथ ही साथ अपने भोजपुरी गायक की बड़ाई के साथ-साथ योगी व मोदी की प्रशंसा करना नहीं भूलते, अपने चीर परिचित गायकी अन्दाज़ में गाकर सुनाते भी है। आज मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल तथा अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि टोटी चोरी वाली घटना की याद ताजा कर ये सवाल भी उठाया की अब देखना है कि अखिलेश ईमानदारी का साथ देते है या भ्रष्टाचार के साथ खड़े होते है।