काशीपुर : पुलिस ने एक व्यक्ति को 33.76 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एसपी काशीपुर और सीओ काशीपुर ने आज संयुक्त रूप से इसका खुलासा किया। जिले के पुलिस कप्तान डॉ मंजुनाथ टिसि के द्वारा जिले भर में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बाँसफोडान पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सुतेडी एवं एसओजी काशीपुर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान मोहल्ला अल्ली खां में पीपल का बाग नामक स्थान से एक युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम अनीस अहमद पुत्र शफीक अहमद निवासी अल्ली खां बताया। पूरे मामले का खुलासा एसपी काशीपुर अभय सिंह और सीओ वन्दना वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। पुलिस ने गिरफ्तार अनीस के कब्जे से 33.76 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने अनीस के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायलय के समक्ष पेश किया है।