जी 20 इन्फ्राट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक हुई संपन्न, इन मुद्दों पर हुआ मंथन

0 18

देहरादून: 26 से 28 जून तक आयोजित जी-20 इन्फ्राट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक संपन्न होने के बाद 28 जून शाम को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में गंगा आरती में प्रतिभाग किया। G20 सम्मेलन में शामिल होने आए सदस्य देशों,

 

 

आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि कार्यक्रम समापन के बाद जौली ग्रांट एयरपोर्ट से अपने-अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो गए। विदेशी मेहमानों को जौली ग्रांट एयरपोर्ट से स्थानीय लोक संस्कृति और परंपराओं के साथ तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर विदा किया गया। सभी विदेशी मेहमानों को एयरपोर्ट पर ढोल दमाऊ व संगीत के साथ स्वागत व अभिवादन करते हुए विदा किया गया।

 

 

तो वही प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल के साथ समुचित व्यवस्था करते हुए मेहमानों को लाने ले जाने सहित कार्यक्रम के दौरान चाकचौबंद व्यवस्था की गई थी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.