नाजायज पुत्र ने अपने बाप की हत्या की ,की कोशिश, क्रिकेट कोच के हत्या के प्रयास की घटना मे शामिल मास्टरमाइंड एक अधिवक्ता समेत अन्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 29

वाराणसी के कोतवाली थाना अंतर्गत डीएवी कॉलेज ग्राउंड में विगत कुछ दिनों पूर्व दो अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार कर क्रिकेट कोच की हत्या की असफल कोशिश घटना की कार्यवाही की गई जिस के संबंध में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ

Advertisement ( विज्ञापन )

जिस पर वाराणसी पुलिस के द्वारा अभियुक्तों के कार्यवाही के तहत आज वाराणसी के कोतवाली पुलिस के द्वारा घटना में शामिल पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

 

Advertisement ( विज्ञापन )

गिरफ्तार अभियुक्तों को अपर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने मीडिया के सामने प्रस्तुत किया अपर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा एक सोची-समझी साजिश के तहत क्रिकेटर राम लाल यादव को जान से मारने की असफल कोशिश की
इस सनसनी वारदात में शामिल एक मुख्य अभियुक्त अधिवक्ता मनीष सिंह शामिल था जो कि वाराणसी में प्रैक्टिस करता था जो अभी तो को घटना के अंजाम देने के लिए असलहा मौजूद कराया
गिरफ्तार पांच अभियुक्तों के पास से पुलिस ने फैक्ट्री निर्मित पिस्टल तीन देसी तमंचा जिंदा कारतूस व 9 मैगजीन को पुलिस ने बरामद किया

अवैध संबंध के प्रतिशोध के लिए अभियुक्तों ने दिया वारदात को अंजाम

गिरफ्तार अभियुक्त राम जी दुबे ने बताया कि मेरे पिताजी डीएवी कॉलेज में चपरासी थे बचपन से ही क्रिकेट कोच राम लाल यादव मेरी मां पर बुरी नियत रखता था तथा मेरी मां के साथ कई बार अवैध संबंध बनाए मगर मैं उस वक्त छोटा था जिसकी वजह से मैं कुछ कर नहीं पाया मगर प्रतिशोध की आग ने मेरे अंदर हर वक्त बदल लेने की बात मेरे गहन में चलती रही जिसको लेकर मैंने यह किस घटना को अंजाम दिया रामजी दुबे की मां को भी मरे हुए पिछले 7 साल हो चुके हैं मरने के बावजूद रामजी दुबे ने इस घटना को अंजाम दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!