आड़ी तिरछी मोटरसाइकिल लगाएं और शुरू हो गया जन्मदिन का जशन,फिर जो हुआ ….

0 8

दिल्ली के लड़को को गाजियाबाद का एलिवेटेड रोड को इतना पसंद किया कि उस पर जन्मदिन मनाने आ गए। आड़ी तिरछी मोटरसाइकिल लगाएं और शुरू हो गया जन्मदिन का जशन। लेकिन पुलिस की निगाह इन पर पड़ गई और पुलिस ने 7 लड़कों को धर दबोचा है। जन्मदिन के जश्न का वीडियो वायरल हो गया था ।

 

कई केक रखे हैं जिन पर इंग्लिश में एक एक वर्ड रखा है और उससे मेवाती लिखा हुआ है। यह सभी लड़के दिल्ली के पांडव नगर के हैं यहां जन्मदिन मनाने आए थे। एलिवेटेड रोड पर अक्सर स्टंट और इस तरह के वीडियो वायरल होते हैं। जिसको लेकर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

आपको बता दें कि एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार से स्टंट और इस तरह के कार्यक्रमों के वीडियो कई बार वायरल हुए हैं जिसको लेकर चौकसी बढ़ाई गई है ऐसे लोग ना सिर्फ अपनी बल्कि आने जाने वाले लोगों की जान मुश्किल में डालते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search