पति ने पत्नी को पढ़ा लिखा कर बनाया आशा बहु, पत्नी रहने लगी ग्राम प्रधान के साथ, कहने लगी कौन रहेगा तुम्हारे जैसे ……..
हमीरपुर :एसडीम ज्योति मौर्या का मामला अभी ठंडा हो पाता कि ऐसा ही एक मामला जनपद के राठ थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां किसान पति ने अपनी पत्नी को शादी के बाद पढ़ाया लिखाया जब वह आशा बहु बन गई तो उसे छोड़ कर बिना तलाक दिए ही एक गांव के प्रधान के साथ रहने लगी
पूरा मामला हमीरपुर जनपद के राठ थाना क्षेत्र का है जहां बहगांव निवासी एक किसान कालीचरण ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वर्ष 2008 में उसकी शादी गांव की ही नर्वदा सिंह हुई थी। उनकी दो पुत्रियां भी हैं। शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को इंटर व ग्रेजुएशन करा कर 2018 में आशा बहु बनवाया अब उसकी पत्नी ने सरीला तहसील के करही गांव के प्रधान शैलेन्द्र सिंह शीलू के साथ रहना शुरू कर दिया है। जबकि उसके व उसकी पत्नी का कोई तलाक भी नहीं हुआ है।
उसके साथ नहीं रहती है। अधिकारियों से शिकायत करने पर अब दबंग ग्राम प्रधान और उसकी पत्नी उसे जान से मारने और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देती है। और कहती है तुम्हारे जैसे किसान और मजदूर के साथ कौन रहेगा।