बाइक सवार पर गिरा हाईटेंशन तार, जिंदा जला, नहीं हो सकी पहचान

0 68

बाराबंकी जिले में रामनगर थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार पर हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से वह बाइक समेत जिंदा जल गया। फिलहाल अभी तक मृतक  की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पहचान कराने की कोशिश कर रही है। घटना सुढ़ियामऊ रेलवे स्टेशन के पास की है।

 

शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अपाची बाइक सवार युवक सुढ़ियामऊ रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। इसी बीच सड़क के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन का जर्जर तार टूट कर उस पर गिर गया। इससे बाइक सवार की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि जलने के बाद अभी तक बाइक सवार की पहचान तक नहीं हो सकी है। घटना की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस म्रतक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है। ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि तार काफी दिनों से जर्जर था। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.