रिपोर्ट-पुष्पेन्द्र सिंह
जौनपुर जनपद के चंदवक थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 233 डोभी का लगभग 16 किलोमीटर सड़क 2012 से बाधित था। जिसका आस किसानों ने छोड़ रखा था किसानों की समस्या को लेकर 233 डोभी सड़क का पहल समाजसेवी अजीत सिंह ने 3 महीने पहले शुरू किया और महामहिम राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री को और नेशनल हाईवे मंत्रालय दिल्ली में जाकर क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराया|
जिसको नेशनल हाईवे ने संज्ञान लिया और नेशनल हाईवे के द्वारा किसानों पर जो केस किया गया था। नेशनल हाईवे ने कोर्ट से तारीख की मांग किया और ने 21 मार्च को किसानों को नोटिस भेजा । इतनी पुरानी समस्या के लिए कोर्ट का दरवाजा खुलने की वजह से किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।