यहाँ पर नर्सिंग डे पर पहली बार पहनी अप्रेन, ली सेवा की शपथ

0 18

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी
अंतराष्ट्रीय नर्सिंग डे के मौके पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच नर्सिंग कोर्स के नए सत्र में प्रवेश करने वाले छात्रों ने अपनी ड्यूटी और मानव सेवा के निर्वहन को लेकर शपथ ग्रहण की। इस मौके पर छात्रों के चेहरे पर पहली बार अप्रेन पहनने की खुशी साफ नजर आ रही थी। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और नए छात्रों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। लैंप लाइटिंग के दौरान नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने भावी कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान बनने की शपथ ली। वहीं इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा.अरूण जोशी, नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी ललिता बिष्ट, सुपरिटेंडेंट जिबी मैथ्यू ने छात्रों को संबोधित किया। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की शुरुआत साल 1974 से हुई थी। यह दिन आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को समर्पित है। उनकी याद में हर वर्ष 12 मई को नर्स दिवस मनाया जाता है। उन्होंने जिंदगी भर बीमारों की सेवा की, उनका समर्पण सबके लिए प्रेरणादायक रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search