रामपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने हाजिरी माफी लगाते हुए आज कोर्ट में पेश नहीं हुए। आजम खान ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन न्यायालय से वारंट जारी होने का हवाला देकर प्रार्थना पत्र दिया है। न्यायालय में आज दो जन्म प्रमाण पत्र और हेट स्पीच मामले में सुनवाई हुई।रामपुर के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के खिलाफ एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में दो जन्म प्रमाण पत्र और हेट स्पीच का मामला विचाराधीन है। आज इस मामले में आजम खान पेशी पर हाजिर नहीं हुए। आजम खान ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वह मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं। मुंबई मेट्रोपॉलिटन न्यायालय से उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है, जिसके चलते उन्हें मुंबई जाना है। न्यायालय ने दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में अगली सुनवाई 13 जनवरी मुकर्रर की है। अभियोजन के अधिवक्ता अमरनाथ तिवारी ने बताया कि आजम खान ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन न्यायालय के वारंट का हवाला देते हुए हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दिया था। आजम के परिवार से भी कोई आरोपी कोर्ट में नहीं हुआ पेश,मालूम हो कि आजम खान के खिलाफ थाना शहजाद नगर में दर्ज हेट स्पीच मामले की सुनवाई और दो जन्म प्रमाण पत्र मामले की सुनवाई एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रही है। आजम खान, उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम और उनकी पत्नी पूर्व सांसद डॉ तज़ीन फातिमा दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आरोपी हैं। आज सुनवाई के दौरान आजम खान और उनके परिवार से कोई भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला भाजपा नेता ने आजम खान के खिलाफ दर्ज कराया था।