यूपी में सहारनपुर के किसान विभिन्न प्रकार की खेती के लिए प्रदेश भर में मशहूर हैं. इस कड़ी में सहारनपुर के रहने वाले किसान आदित्य त्यागी ने अपने खेत में इस बार लड्डू गेंदा फूलों की खेती शुरू की है. यह फूल दिखने में बिल्कुल लड्डू की तरह ही होता है. इस लड्डू गेंदा फूल का इस्तेमाल हिंदू धर्म से जुड़े लोग पूजा पाठ में अधिक करते हैं.
बता दें कि इस लड्डू गेंदा फूल की मार्केट में काफी अच्छी डिमांड है. यह 100 रुपए से लेकर 150 रुपए किलो तक बिकता है, लेकिन पश्चिमी यूपी में इस फूल को बहुत कम उगाया जाता है. क्योंकि इसकी पौध तैयार करने के लिए पश्चिमी यूपी का वातावरण अनुकूल नहीं है. किसान आदित्य त्यागी ने इसकी पौध को कोलकाता से मंगाया है. लड्डू गेंदा फूल का पेड़ एक सीजन में 10 किलो तक फूल दे देता है. वहीं, किसान अगर लड्डू गेंदा फूल की खेती करें, तो वह कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
किसान आदित्य त्यागी ने बताया कि यह पीला फूल पूजा में अधिक इस्तेमाल किया जाता है. इसको लड्डू गेंदा फूल कहा जाता है. यह बिल्कुल लड्डू की तरह ही गोल और पीला दिखाई देता है. इसकी पौध पश्चिमी यूपी में तैयार करना संभव नहीं है. इसलिए इसकी पौध को कोलकाता से मंगाना पड़ता है. कोलकाता से 50 पैसे पौध के हिसाब से पेड़ मंगाए जाते हैं.
लड्डू गेंदा फूल के पेड़ की खास बात यह है कि यह छोटे से पेड़ पर ही फूल आना शुरू हो जाता है. मार्केट में भी इसकी काफी अच्छी डिमांड है. जहां 100 रुपए से लेकर 150 रुपए किलो तक इसका रेट रहता है. लड्डू गेंदा फूल की खेती करने में लागत भी बहुत कम आती है इसमें वर्मी कंपोस्ट खाद से ही काम चल जाता है.
वहीं, इस फूल का लड्डू के आकार में होने पर उसको तोड़ लेना चाहिए. तभी उसके स्थान पर दूसरा फूल आता है. एक पेड़ पर लगभग 10 किलो तक फूल दे देता है. यानी कि अगर किसान इस लड्डू गेंदा फूल की खेती करें, तो वह कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.