उत्तराखंड में बाढ़-बारिश का कहर, CM पुष्कर सिंह धामी ने सेना को लिखा पत्र…

0 38

देहरादून– उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बाढ़ और बारिश का कहर दिखाई दे रहा है. इस वक्त पूरा प्रदेश मानसून की मार झेल रहा है.लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों में उफान है तो कहीं भूस्खलन की वजह से कई मार्ग क्षतिग्रस्त है.लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रदेश के पुलों पर भी कहर बरपाया है. बरसात के कारण पूरे प्रदेश भर में कई ऐसे पुल है जो कि क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी है जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेना को पत्र लिखा है.

मुख्यमंत्री का कहना है कि जरूरत पड़ने पर सेना को बुलाकर भी मदद ली जा सकती है वहीं इस मुसीबत की घड़ी में भारतीय सेना ने यह आश्वासन मुख्यमंत्री को दिया है कि सेना की तरफ से हर संभव मदद प्रदेश को दी जाएगी.

बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया. नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर के लिए रेड और बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी ओर, गुरुवार को भी कई जिलों में भारी और मध्यम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि कुमाऊं के साथ ही चमोली, पौड़ी समेत कई जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.