जिला अस्पताल में भर्ती पांच महीने की ‘मासूम’ की इलाज के अभाव में मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगया आरोप
बदायूं: बदायूं के जिला अस्पताल में भर्ती पांच महीने की ‘मासूम’ की इलाज के अभाव में रविवार देर रात मौत हो गई। मासूम काफी कमजोर थी। उसे यहां एनआरसी वार्ड में रखा गया था। परिजनों का आरोप है कि बच्ची की हालत बिगड़ने की सूचना के बाद भी डॉक्टर नहीं पहुंचे, जिस कारण उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल परिजन शव को अपने साथ ले गए हैं।
थाना हजरतपुर इलाके के बघौरा गांव निवासी करतार सिंह की 5 महीने की बेटी अनन्या कुपोषण का शिकार थी। उसका वजन भी मानक के मुताबिक कम था, ऐसे में उसे जिला अस्पताल के एनआरसी वार्ड में शिफ्ट किया गया था। परिजनों ने बताया कि शनिवार को उसे वार्ड में भर्ती कराया था। इसके बाद रातभर वह ठीक रही, जबकि रविवार दोपहर से उसकी हालत बिगड़ने लगी।
पिता ने बताया कि डॉक्टर को सूचना दी गई, लेकिन संडे की छुट्टी के कारण डॉक्टर नहीं आए। स्टॉफनर्स अपने स्तर से इलाज करती रहीं, लेकिन ज्यादा हालत बिगड़ी तो उसने भी सरेंडर कर दिया। आरोप है कि डॉक्टर आकर उसे देख लेते तो शायद मासूम की जान बच जाती।