कार व ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार की चार महिला समेत पांच की मौत, तीन घायल

0 25

देवरिया जनपद के भाटपाररानी थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौराहे पर सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक ही परिवार की चार महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोग जुट गए और ट्रक चालक को पकड़ लिया। मरने वाले रुद्रपुर और देवरिया सदर के निवासी हैं। वह पूजा-अर्चन के लिए बिहार के मैरवा जा रहे थे। मरने वालों में भाई-बहन भी शामिल हैं।

रुद्रपुर भर टोली निवासी अधिवक्ता आनंद प्रकाश मिश्र, उनके भाई चंद्र प्रकाश मिश्र के परिवार के साथ सोमवार को करीब सात बजे घर से मैरवा बिहार के लिए निकले थे। सभी को रिश्तेदार के एक लड़के के उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए बाबा हरेराम ब्रह्म स्थान पर जाना था।

Advertisement ( विज्ञापन )

 

Five killed in road accident after car and truck collision in deoria
देवरिया में हादसा –

कार सवार भाटपाररानी के फुलवरिया चौराहे के पास पहुंचे थे कि कार का अगला पहिया फट हो गया, इससे कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रक से भिड़ गई। कार में सवार विमला देवी (50) पत्नी श्रीप्रकाश, त्रिशूला (40) पत्नी आनंद प्रकाश, गीता (45) पत्नी चंद्र प्रकाश, सिद्धी ढाई साल पुत्री कृष्ण कुमार , रिपुदमन (3) पुत्र कृष्ण कुमार की मौत हो गई। जबकि देवेश (30) पुत्र चंद्रप्रकाश, अंजना (30) पत्नी कृष्ण कुमार तिवारी निवासी परसिया अहीर घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए पीएचसी पहुंचाया गया। सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

रो पड़ा रुद्रपुर का भर टोली वार्ड

हंसी-खुशी के साथ अधिवक्ता का परिवार और उनके दामाद मैरवा उपनयन संस्कार में शामिल होने जा रहा था। पर उन्हें क्या पता था कि रास्ते में मौत खड़ी है। फुलवरिया चौराहे के पास कार का अगला पहिया ब्रस्ट किया और बड़ा हादसा हो गया। घटना की जानकारी होते ही भर टोली वार्ड में शोक की लहर दौड़ पड़ी। परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।

Advertisement ( विज्ञापन )

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!