ग्रेटर नोएडा- बाबा बागेश्वर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है.लेकिन इस बार बाबा बागेश्वर के धाम में कथा के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है. अब पंडाल में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर आरोप लगा है कि उन्होंने लोगों के साथ मारपीट की है. सुरक्षाकर्मियों ने कथा में आने वाले श्रद्धालुओं पर थप्पड़ बरसाए. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी.
बता दें कि बाबा बागेश्वर का दरबार इस बार ग्रेटर नोएडा में सजी है. 16 जुलाई तक जैतपुर मेट्रो डिपो के पास बाबा का भव्य दरबार सजा है. यहां भक्तों की सुरक्षा के लिए 2 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है.
आयोजकों के द्वारा बनाए गए कार्यक्रम के अनुसार यहीं पर 14 जुलाई को सनातन धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा. वहीं आगामी दरबार में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है. जिसमें लोग दूर-दूर से पहुंचे थे.