बेटे को जंजीर से जकड़ कर चाट बेचने को पिता कर रहा मजबूर, वीडियो हुआ वायरल

0 87

पीलीभीत से एक हैरतअंगेज मामला आया सामने जिस समय बच्चो की पढ़ने की उम्र होती है आज वही एक बच्चे के पैरों में बेड़ियां पड़ी हुई हैं ।बालक का पिता नशेड़ी है जिसने पैर में जंजीर डालकर उसमें ताला डालकर अपने नशे की आदत पूरी करने के लिए मासूम बेटे को चाट पकौड़े के ठेले पर बैठा दिया।भरे बाजार समाज से जुड़े लोग भी इंसानियत नहीं दिखाई दी , बताया जाता है कि ऐसा लंबे अरसे से किया जा रहा है। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला सच पाया गया। पुलिस के अलावा एक समाजसेवी ने अन्य विभागों से शिकायतेँ की हैं। शासन की मंशा है लेकिन यह तस्वीर आज मन को विचलित कर रही हैं।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

आपको बता दें कि पीलीभीत के थाना घुंघचाई क्षेत्र के कबीरपुर कासगंज गांव निवासी एक ग्रामीण नशे का आदी है। अपने बेटे कृष्णा को उन्होंने सुबह चाट पकौड़ी बनाने के बाद ठेले पर जंजीर लगाकर ताला जड़ दिया और ऐसा ग्रामीणों के अनुसार प्रति दिन होता है और अपनी नशे की आदत पूरी करने के लिए पिता मशगूल हो जाता हैं। यहां पर जंजीर पैरों में पड़ी हुई थी किशोर के और उसके बराबर में कुछ लोग डंडा लेकर बैठे हुए थे। जांच पड़ताल में पता चला कि बेटे को दोषी बताया जा रहा है हालांकि कुछ लोगों ने यह बताया कि चंचल बालक होने के कारण शरारती है।लेकिन यह कौन सी कवायद है कि छोटे बच्चे को एक ओर जहां बाल श्रम में परिवार के लोग ही धकेल दें और ऊपर से जंजीर बांधकर बंधक बना दें। स्थानीय पुलिस को मामले में संज्ञान लेने के लिए कहा। वहीं पुलिस में भी शिकायत की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!