हल्द्वानी:हल्द्वानी के बुधपार्क में पूर्व सैनिकों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए वन रैंक वन पेंशन टू की विसंगतियों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार से मांग की। अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें वन रैंक वन पेंशन टू में हुई विसंगतियों को दूर करने की मांग की गई है। इसके साथ ही एमएसपी अलाउंस में सभी रैंक का सम्मान किए जाने को लेकर मांग की गई है।
इसके अलावा युद्ध में शहीद व घायलों को वन रैंक वन पेंशन टू में पेंशन वृद्धि का लाभ दिए जाने की मांग उठाई, वक्ताओं ने सरकार के खिलाफ कड़ा आक्रोश जताया और कहा कि सरकार हर विषय पर जबरन पेंच फंसा रही है और उनके अधिकारों का हनन कर रही है, जिसे अब वे लोग नहीं मानने वाले और जब तक उनकी तमाम मांगों पर फैसला नहीं लिया जाता वे आंदोलनरत रहेंगे और सरकार की नीति को स्वीकार नहीं करेंगे। इस मौके पर सैकडों की तादादा में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।