वीएन न्यूज़,मेरठ-अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली में जंतर-मंतर पर पिछले सौ दिनों से धरने पर बैठे पूर्व सैनिकों ने एक बार फिर से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। कलेक्ट्रेट पहुंचे पूर्व सैनिकों ने सरकार पर अपनी सुनवाई न करने का आरोप लगाया।
फेडरेशन ऑफ वेटरंस एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों पूर्व सैनिक कलेक्ट्रेट पहुंचे। पूर्व सैनिकों का नेतृत्व कर रहे त्रिलोक सिंह ने बताया कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर देशभर से सैकड़ों पूर्व सैनिक पिछले सौ दिनों से दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनका संगठन पहले भी दो बार अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुका। लेकिन, कोई कार्यवाही नहीं हुई।
जिसके बाद आज वह तीसरी बार पूर्व सैनिकों की मांग लेकर अधिकारियों के सामने आए हैं। संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम सौंपे पांच सूत्रीय ज्ञापन में अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की।