शर्त सुन हिला हर कोई: फेरे के बाद जाने को राजी नहीं हुई दुल्हन, दूल्हा पहुंचा थाने; कहानी सुन पुलिस भी हैरान
झांसी: विवाह की सारी रस्म पूरी होने के बाद दुल्हन ने वर पक्ष के सामने अजीबोगरीब तीन शर्तें रख दीं। पक्ष इन शर्तों को मानने के लिए राजी नहीं हुआ। इस पर दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया दोनों पक्षों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। वर पक्ष शिकायत लेकर बरुआसागर थाने पहुंच गया।