स्व विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की मूर्ति स्थापना भूमि पूजन किया गया शुभारंभ

0 39

रिपोर्ट – गोविन्द रावत

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

अल्मोड़ा जिले की विकास खंड स्याल्दे में स्याल्दे महाविद्यालय पहुंचे पर छात्र, छात्राओं व ग्रामीणों ने सल्ट विधायक महेश जीना का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना की स्मृति में राजकीय महाविद्यालय स्याल्दे में में उनकी मूर्ति स्थापना के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सल्ट विधायक महेश जीना , महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुनीता गुप्ता द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया। स्याल्दे महाविद्यालय स्व विधायक सुरेंद्र जीना की मूर्ति, सुरक्षा दीवार, फर्स, पार्किंग स्थल आदि का निर्माण किया जाएगा। वहीं ग्रामीण व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की मांग पर उत्तराखंड सरकार द्वारा स्याल्दे महाविद्यालय का नाम सुरेंद्र सिंह जीना के नाम पर दिया जाएगा महाविद्यालय परिषद में उनकी स्थापना आदि के लिए भी एक करोड रुपए की राशि स्वीकृति की गई है। महाविद्यालय परिषद में स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना की 9 फीट ऊंची मूर्ति तथा स्मारक निर्माण का कार्य ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष स्याल्दे पूरन रजवार , ग्रामीण निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता अमित भारती, स्याल्दे महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुनीता गुप्ता , मंडल अध्यक्ष मानिला देवी दत्त शर्मा , मंडल अध्यक्ष सल्ट विक्रम बिष्ट , सदस्य जिला पंचायत मोहित नेगी , हंसा नेगी अशोक तिवारी , हरदेश मेहरा कुंदनलाल, उपेंद्र नेगी , सूरज मेहरा , प्रेम गिरी , राधा रमण उप्रेती, हीरा सिंह रावत , नीमा रावत , जगदीश कुमार , मोहन सिंह , आनंद, रजनी आदि, ग्रामीण, भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!