शिमला :राज्य बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए बिजली बोर्ड के कर्मचारी एकजुट हो गए हैं। राज्य बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल करने के लिए बिजली बोर्ड के कर्मचारी गुरुवार को शिमला के कुमार हाउस में राज्य बिजली बोर्ड के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे। ओपीएस की बहाली के लिए बिजली बोर्ड की अलग-अलग यूनियन एकजुट हो गई हैं। ऐसे में 25 मई को कर्मचारी व इंजीनियर बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। दरअसल बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ ने बिजली बोर्ड प्रबंधन तक को 25 मई तक ओपीएस बहाली की अधिसूचना जारी करने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन अभी तक इस मामले मे बिजली बोर्ड प्रबंधन की ओर से कोई आदेश नहीं हुए हैं।
ऐसे में अब संघ बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल देगा। वहीं इनके समर्थन में बिजली बोर्ड की पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन, जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट व एडिश्रल इंजीनियर एसोसिएशन, प्रोजेक्ट इंजिनियर एसोसिएशन, चालक व ऑटो कर्मचारी एसोसिएशन व पॉवर फाइनांस एंड अकाउंट एसोसिएशन प्रदर्शन में हिस्सा लेगी। बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ के महासचिव हीरालाल वर्मा का कहना है कि बुधवार को राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की ओर से एक बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कर्मचारियों एवं बोर्ड प्रबंधन के बीच सहमति नहीं बन पाई हैं।