Big Breaking :बिजनौर में यूके एसएससी कांड में ,धामपुर के टीचर्स कॉलोनी में ईडी के अधिकारियों ने मारा छापा
जनपद बिजनौर के धामपुर में कुछ समय पहले यूके एसएससी पेपर लीक कांड में धामपुर क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले केंद्र पाल के मामले में पेपर लीक का कांड मास्टरमाइंड सामने आया था
जिसमें बता दे कि आज ईडी की टीम ने केंद्र पाल के घर पर पहुंचकर यूके एसएससी पेपर लीक कांड के मामले में छापेमारी की है बता दें कि केंद्र पाल की पत्नी ईडी की टीम की निगरानी में है और बैंक खातों पर भी ईडी की टीम ने हवाला दिया है बता दें कि यूके एसएससी पेपर लीक कांड वाला व्यक्ति केंद्र पाल देहरादून की जेल में बंद है और उसके घर धामपुर के टीचर्स कॉलोनी में ईडी की टीम ने छापेमारी की है जिसमें केंद्र पाल के घर वे बैंकों के खाते की भी तलाशी ली गई है