सितारगंज गए ग्राम सरकड़ा में स्थित सितारगंज फाइबर कंपनी में काम कर रहे वर्कर की आज्ञात कारणों के चलते मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मृतक के शव को रखकर फैक्ट्री प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।वही सितारगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ सितारगंज फाइबर कंपनी के जनरल मैनेजर का कहना है कि वर्कर कंपनी में काम कर रहा था लगभग 10:00 अचानक वर्कर की तबीयत बिगड़ी तबीयत बिगड़ने पर वर्कर को सितारगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं परिजनों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधक द्वारा परिजनों को सूचना नहीं दी गई साथी परिजनों को वर्कर के सांप काटने के बारे में बताया जा रहा है। लेकिन परिजनों ने कंपनी में हादसा होना बता रहे हैं फिलहाल मौत के अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। कंपनी वर्कर अमरिया क्षेत्र के सिरसा गांव का निवासी बताया जा रहा है।