गढ़मीरपुर बहादराबाद :बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132 वां जन्म दिवस है। इस मौके पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर समाजसेवी मास्टर दिलीप कुमार ने अपने घर पर लगी लगभग 10 फुट डॉक्टर बी.आर आंबडेकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद समाजसेवी मास्टर दिलीप कुमार ने पत्रकारों के साथ बातचीत भी की। ओर कहा कि भारत रत्न नहीं बल्कि विश्व रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब का 132 वां जन्म दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाने जा रहे हैं। जो संविधान बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने लिखकर पूरे भारत को दिया है।आज जो भारत में नई प्रणाली व्यवस्था सब बाबा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की ही देन है हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। वही मास्टर ओमपाल सिंह ने कहा कि सभी दान सुरक्षित है तो आप सुरक्षित हैं उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों और प्रदेशवासियों को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132 वां जन्म दिवस की बधाई दी।